नवनियुक्त तीरथ सरकार को विपक्षी कांग्रेस अपने तरीक़े से आज देगी बधाई, श्रीनगर में सरकार के ख़िलाफ़ कई मुद्दों के साथ कांग्रेस का हल्ला बोल
उत्तराखंड राज्य की नवनियुक्त तीरथ रावत सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। आज कांग्रेस श्रीनगर में मंडल रैली के तहत महंगाई, बेरोजगारी आदि मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी। तीरथ मंत्रिमंडल का पहला फैसला कोविड काल के दौरान दर्ज मुकदमों को वापस लेने का था। जिसका सबसे अधिक फ़ायदा कांग्रेस को हुआ। इतना होने पर भी कांग्रेस तीरथ सरकार को बख्शने के मूड में नहीं है। प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि कांग्रेस ने बेरोजगारी, महंगाई, देवस्थानम बोर्ड, किसान समस्या आदि के मुद्दों पर सिलसिलेवार विरोध प्रदर्शन जारी रखने का फ़ैसला किया है।