उत्तराखंड

सल्ट विधानसभा सीट उपचुनाव को लेकर कांग्रेस अलर्ट, पर्यवेक्षको की कांग्रेस अध्यक्ष ने की नियुक्ति

उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जनपद अल्मोडा की 49-सल्ट विधानसभा क्षेत्र के आगामी उपचुनाव के मद्देनजर पार्टी के वरिष्ठ नेतागणों उपनेता प्रतिपक्ष करण महरा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष आर्येन्द्र शर्मा को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने उपनेता प्रतिपक्ष करण महरा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष आर्येन्द्र शर्मा को सल्ट विधानसभा क्षेत्र में पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह द्वारा दोनों पर्यवेक्षकगणों से अपेक्षा की गई है कि वे विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेतागणों एवं कार्यकर्ताओं से समन्वय स्थापित करते हुए आम सहमति से पार्टी द्वारा अधिकृत किये जाने वाले प्रत्याशी के चयन हेतु अपनी गोपनीय आख्या अतिशीघ्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *