हरिद्वार महाकुम्भ के पहले शाही स्नान में शामिल हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, महाकुम्भ में पहुँचकर गंगा नदी में की पुष्प वर्षा
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने महाशिवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर हर की पैड़ी हरिद्वार पहुंचकर मां गंगा से प्रदेश वासियों की सुख समृद्धि की कामना की। शाही स्नान पर पहुंचे साधु-संतों और श्रद्धालुओं का मुख्यमंत्री ने स्वागत किया।
वहीं मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने हरिद्वार के कुंभ मेले में पहुंचकर गंगा नदी में पुष्प वर्षा की। उन्होंने कहा, “मैं लोगों को पावन पर्व शिवरात्रि के मौक़े पर हरिद्वार महाकुम्भ में आयोजित होने वाले पहले शाही स्नान की शुभकामनाएं देता हूं।”