Big breaking: TSR बने उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री, शाम चार बजे राजभवन में होगी शपथ
देहरादून राज्य में जारी तमाम राजनीतिक उठा पटक के बीच पौड़ी लोकसभा सीट से सांसद तीरथ सिंह रावत के सीएम पद के नाम पर मुहर लग गई है।तीरथ सिंह रावत का नाम भाजपा मुखलाय में जारी बैठक में भी सर्वसम्मति से नाम लिया गया है।तीरथ प्रदेश अध्य्क्ष भी रह चुके है फिलहाल वो पौड़ी लोकसभा सीट से सांसद है।
तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे। देहरादून में विधायक दल की बैठक में उन्हें नया नेता चुना गया। तीरथ सिंह रावत गढ़वाल से सांसद हैं, वह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। बता दें कि कल त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफा देने के बाद से कई नाम पर चर्चा चल रही थी, लेकिन विधायक दल की बैठक में तीरथ सिंह रावत के नाम पर मुहर लगी। बताया जा रहा है कि शाम चार बजे वह मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।