Sunday, November 10, 2024
Latest:
उत्तराखंड

उत्तराखंड में अगले चार दिन मौसम रहेगा ख़राब, मौसम विभाग ने yellow alert किया जारी

उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के अगले 4 दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक देहरादून, टिहरी ,पौड़ी ,चंपावत और नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है इसके साथ ही मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड में कहीं-कहीं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई है

वहीं मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक कल यानी सोमवार को उत्तराखंड में पर्वतीय क्षेत्रों के अनेक स्थानों एवं मैदानी क्षेत्रों के कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक ढाई हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी होने की संभावना है

मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 4 दिनों के लिए उत्तराखंड के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है

8 मार्च को उत्तराखंड राज्य में पर्वतीय क्षेत्रों के अनेक स्थानों और मैदानी स्थानों के कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है तो वही पर्वतीय क्षेत्रों में ढाई हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी होने की संभावना है

9 मार्च को उत्तराखंड के उत्तरकाशी ,चमोली ,देहरादून ,नैनीताल, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं विशेषकर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बहुत हल्की से हल्की बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना है

10 मार्च को उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा तथा मैदानी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना है

11 मार्च को उत्तराखंड के विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है

इसमें से मौसम विज्ञान केंद्र ने 8 मार्च और 10 मार्च के लिए येलो अलर्ट जारी किया है जिसमें देहरादून टिहरी पौड़ी चंपावत नैनीताल में कहीं-कहीं ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *