उत्तराखंड में बुझेगी जंगलों की आग, सरकार ने 50 हजार किमी फायर लाइन का तय किया लक्ष्य
देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने विस में अपना आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया। जिसमें बताया गया कि वन विभाग की ओर से राज्य में 2030 तक 49524 किलोमीटर फायर लाइन का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा वन और वन्यजीव संरक्षण के लिए कई योजनाएं शुरू की गई है। इसके अलावा प्रदेश में कैंपा फंड से रोजगार, वनीकरण सहित कई योजनाओं पर फोकस किया जा रहा है।
वन मंत्री डॉ. हरक सिंह ने बताया कि आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार नमामि गंगे योजना के तहत इस वित्तीय वर्ष तक कुल 853102 करोड़ बजट खर्च होना है, जिससे कि राज्य में 23372 वर्ग किलोमीटर में काम किया जाना है। इसके तहत गंगा की सहायक और स्थानीय नदियों उपचार किया जाना है।
ये हैं प्रमुख योजनाएं
-हमारा स्कूल-हमारा वृक्ष
-हमारा पेड़-हमारा धन योजना
-ईको टूरिज्म योजना
-उत्तराखंड वन संसाधन प्रबंधन परियोजना
-बुग्यालों का संरक्षण एवं संर्वद्धन योजना
-वाइल्ड लाइफ बोर्ड
-ईको टास्क फोर्स वनीकरण योजना