बजट सत्र की कार्यवाही 03 बजे से दोबारा शुरू, 22वीं बार तारांकित प्रश्नों को निर्धारित समय के अंतर्गत किया गया उत्तरित
गैरसेंण- भराड़ीसैंण विधान सभा परिसर में उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की अध्यक्षता में सदन में प्रश्नकाल के दौरान सभी तारांकित प्रश्नों को निर्धारित समय के अंतर्गत उत्तरित किया गया।
अवगत करा दें कि प्रेम चंद अग्रवाल के विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद 22 बार विधानसभा सत्र के दौरान सदन के भीतर प्रश्नकाल के दौरान माननीय सदस्यों के तारांकित प्रश्नों को निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत उत्तरित किया गया है।