राज्यपाल के अभिभाषण के साथ बजट सत्र का हुआ आग़ाज़, विधानसभा अध्यक्ष ने पुष्पगुच्छ देकर किया राज्यपाल का स्वागत
गैरसेंण- भराडीसैण विधानसभा भवन में बजट सत्र के प्रथम दिन राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के अभिभाषण से पूर्व उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने राज्यपाल को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में विधानसभा का बजट सत्र की सदन की कार्यवाही 11:00 बजे राज्यपाल के अभिभाषण से प्रारंभ हुई।इससे पूर्व राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया साथ ही राष्ट्रगान के साथ सदन की कार्यवाही शुरू की गई।राज्यपाल के सदन में प्रवेश करने से पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष सहित मंत्री गणों एवं विधायकों ने राज्यपाल का स्वागत किया।
गैरसेंण के ग्रीष्मकालीन राजधानी बनने के बाद पहली बार राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने विधानसभा भवन, भराड़ीसैंण के सभा मंडप में 27 पेज के अभिभाषण को पड़ा।अभिभाषण के दौरान राज्यपाल ने राज्य सरकार के विजन को सदन के पटल पर रखा।