कांग्रेस में मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं होगा सार्वजनिक, हरदा की माँग पर प्रदेश प्रभारी ने लगाई रोक, कहा- चुनाव भाजपा के ख़िलाफ़ है लड़ना, ना की चेहरे पर
देहरादून—प्रदेश कांग्रेस में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री चेहरों को लेकर मचे घमासान के बीच कांग्रेस के उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि पार्टी उत्तराखंड चुनाव में किसी को भी मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट नहीं करेगी। पूरी पार्टी मिलकर चुनाव लड़ेगी और प्रदेश भाजपा को उखाड़ फेंकेगी। राजपुर रोड स्थित कांग्रेस भवन में पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने चुनाव से पूर्व पार्टी में सीएम के दावेदार को लेकर मचे घमासान पर पर्दा डालने की कोशिश की। उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव एनएसयूआइ के मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम में शिरकत करने आए हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी आगामी बजट सत्र में महंगाई व बेरोजगारी के मुद्दे को प्रमुखता से उठाएगी। उन्होंने एक प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है। भाजपा से मुकाबला करने और सत्ता से बाहर करने के लिए पार्टी के सभी नेता एकजुट हैं। कांग्रेस हाईकमान के दिशा-निर्देशों पर अमल करते हुए कांग्रेस प्रदेश संगठन आगे की रणनीति पर कार्य करता रहेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी के वरिष्ठजन सभी एकजुट हैं उनकी लड़ाई आपस में नहीं, बल्कि भाजपा से है।