उपनल कर्मियों को धमका रही राज्य सरकार कांग्रेस नहीं करेगी बर्दाश्त-धस्माना
देहरादून: उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राज्य में विभिन्न विभागों में कार्यरत उपनल कर्मियों के द्वारा चलाये जा रहे आंदोलन को पार्टी का पूर्ण समर्थन देते हुए आंदोलनरत कर्मियों को राज्य सरकार द्वारा धमकाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस तरह की किसी भी कार्यवाही का कांग्रेस डट कर विरोध करेगी। कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि उपनल कर्मचारी अपनी उन जायज मांगों के लिए आंदोलन कर रहे हैं जिन मांगों को माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल ने भी उचित मानते हुए नवम्बर 2018 को राज्य की सरकार को निर्देशित किया था किंतु बजाय माननीय न्यायालय के आदेशों का पालन करने के राज्य की सरकार एसएलपी में सुप्रीम कोर्ट चली गयी व अब केस की पैरवी भी नहीं कर रही और ना कर्मचारियों की मांगों को मान रही। धस्माना ने कहा कि राज्य सरकार एक तरफ कर्मचारियों की न्यायोचित मांगों को नहीं मान रही दूसरी तरफ आंदोलन करने पर नौकरी समाप्त करने की धमकी दे रही है ।