उत्तरकाशी में हिंदू युवा वाहिनी भारत संगठन हुआ और मज़बूत, संगठन की भावी योजनाओं को लेकर किया गया बैठक का आयोजन
उत्तरकाशी- हिंदू युवा वाहिनी भारत संगठन के जिला अध्यक्ष जय प्रकाश भट्ट जी और जिला मीडिया प्रभारी खुशपाल सिंह राणा जी के नेतृत्व में आज उत्तरकाशी के काली कमली धर्मशाला में एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें संगठन की भावी योजनाओं पर चर्चा की गई एवं सभी पदाधिकारियों को फूल मालाओं से स्वागत किया गया तथा नए सदस्यों को नियुक्ति पत्र जारी किया गया । हिन्दू युवा वाहिनी भारत के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष सागर कुमार जयसवाल ने कहा है कि हिंदुत्व की विचारधारा को लेकर बढ़ने वाला एवं समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने वाला हिंदू युवा वाहिनी भारत समाज के बीच का संगठन है।
हम हर उस विचारधारा का सम्मान करते हैं जो देश और देशवासियों के हित और अधिकारों का सम्मान करती है। हम समाज के हर वर्ग का सम्मान करते हैं और सभी को साथ लेकर देश की उन्नति में योगदान देने में विश्वास रखते हैं। हम संगठनात्मक रूप से भारत सरकार के हर उस निर्णय का सम्मान और समर्थन करते हैं जो देशहित में होगा। इस उपलक्ष पर हिंदू युवा वाहिनी भारत के प्रदेश मीडिया प्रभारी ठाकुर सुरेंद्र सिंह परमार द्वारा सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी एवं संगठन को मजबूत करने की अपील की