समान कार्य समान वेतन को लेकर आंदोलन, प्रदेशभर में दो दिवसीय कार्य बहिष्कार पर है उपनलकर्मी
प्रदेशभर में आज से उपनलकर्मी दो दिवसीय कार्यबहिष्कार पर है। इसका सीधा असर स्वास्थ्य सेवाओं पर भी देखने को मिलेगा। इसकी वजह से राजधानी में मरीजों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। ओपीडी पंजीकरण से लेकर मरीजों की देखरेख में बड़ी तादात में उपनलकर्मी शामिल हैंइसके अलावा का वार्डों के रखरखाव और सफाई व्यवस्था, पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी की जांच भी प्रभावित रहेगी। दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपनल के माध्यम से बड़ी संख्या में कर्मचारी तैनात हैं। वहीं, अस्पताल प्रशासन का कहना है कि इस स्थिति से निपटने के लिए सभी अतरिक्त व्यवस्था की गई है।गौरतलब है कि उपनल कर्मचारी महासंघ ने 22 और 23 फरवरी को प्रदेशभर में कार्यबहिष्कार का एलान किया है। उपनल महासंघ के प्रदेश महामंत्री हेमंत रावत ने बताया कि हाईकोर्ट द्वारा उपनल कर्मचारियों को नियमित करने और समान कार्य के लिए समान वेतन का आदेश जारी किया जा चुका है, लेकिन अब तक इसका पालन नहीं किया जा रहा है।