दून पुलिस की अपील, चकराता क्षेत्र में आतंकवादियों के आने की अफवाह औऱ झूठी खबरें न फैलाएं, खबरें फैलाने वालों के ख़िलाफ़ होगी कड़ी कार्रवाई
देहरादून। दून पुलिस का कहना है कि कल से अनेक ग्रुपों में चकराता क्षेत्र में आतंकवादियों के आने की भ्रामक खबरें सोशल मीडिया के माध्यम से फैलायी जा रहीं हैं, जो पूर्णतः तथ्यहीन हैं।
अतः आप सभी से दून पुलिस की अपील है कि इस तरह की खबरें फैलाने वाले लोगों की बातों में बिल्कुल न आएं तथा इस प्रकार की खबरें फैलाने वाले लोगों का प्रत्येक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर खंडन करे। पुलिस प्रशासन एवं आर्मी इस खबर का पूरा संज्ञान लिए हुए हैं तथा इस पर सतर्क दृष्टि बनाये हुए है। इस प्रकार की फर्जी खबरें फैलाने वाले लोगों का भी पता लगाया जा रहा है तथा ऐसे लोगों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।