Army के नाम पर फ़र्ज़ीवाडा- police ने किया गिरफ़्तार, girlfriend पर रौब ग़ालिब करने के लिए बना फ़र्ज़ी सैन्य अधिकारी
देहरादून– राजधानी देहरादून में सेना पुलिस व मिलिट्री इंटेलिजेंस ने संयुक्त आपरेशन के तहत कैंट स्थित मिलिट्री अस्पताल में घुस रहे एक फर्जी सूबेदार को गिरफ्तार किया है। सेना ने पकड़े गए बहरूपिया को पुलिस को सौंप दिया है। एसपी सिटी सरिता डोबाल ने इस गिरफतारी की पुष्टि की है।हालांकि इस फ़र्ज़ी सूबेदार के बारे में पता चला है कि इसका नाम कामख्या दुबे के और झारखंड के रहने वाला है।22 साल का युवक बी फार्मा का स्टूडेंट है।अपनी गर्ल फ्रेंड पर रौब ग़ालिब करने के चक्कर मे उसने ये हरकत की है।