अशासकीय कॉलेजों के शिक्षक वेतन न मिलने और वेतन की गारंटी की मांग को लेकर करेंगे धरना प्रदर्शन, सरकार ने HNB से हटाकर श्री देव सुमन से अशासकीय कॉलेज को जोड़ने की करी है तैयारी
देहरादून- अशासकीय कॉलेजों के शिक्षक वेतन न मिलने और वेतन की गारंटी की मांग को लेकर मंगलवार को राजधानी देहरादून के गांधी पार्क में बैठकर धरना प्रदर्शन करेंगे। सरकार के अल्टीमेटम के बाद डीएवी, डीबीएस व एसजीआरआर कॉलेज के शिक्षक धरने के जरिए एक बार फिर एकजुटता दिखाएंगे।
एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि-महाविद्यालय संघ के महासचिव डॉ. डीके त्यागी ने कहा कि शिक्षकों का धरना 16 फरवरी को प्रस्तावित है। शिक्षकों को श्रीदेव सुमन विवि से संबद्ध होने पर आपत्ति नहीं है, लेकिन अंब्रेला एक्ट में शिक्षकों के वेतन का प्रावधान करना चाहिए। पिछले महीने सांकेतिक धरना देने पर सरकार ने शिक्षकों का दो महीने से वेतन रोक दिया है। जिससे शिक्षकों के आगे परिवार के भरण पोषण का ख़तरा मंडराने लगा है।
उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह रावत को शिक्षकों से मुलकात के लिए समय देना चाहिए। ताकि, शिक्षक सरकार को अपनी समस्या से अवगत करा सकें।