Breaking: SDRF ने सेंसर एन्ड अलार्म सिस्टम किया स्थापित, नदी में water level बढ़ते ही मिलेगी सूचना
रैणी गाँव में पल पल बदलते मौसम और दोबारा ऋषिगंगा नदी में वाटर लेबल बढ़ने की आशंका को देखते हुए SDRF ने सेंसर एन्ड अलार्म सिस्टम को स्थापित किया है।
जिसको बक़ायदा SDRF जवानो ने रैणी गाँव में लगाने का काम किया। पिछले रविवार को रैणी गाँव समेत आसपास के तमाम इलाक़ों में glacier का पानी मलबे के साथ काल बनकर बहा। जिसके बाद आज तक भी SDRF के साथ मिलकर तमाम केंद्रीय एजेन्सी राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है।
वहीं इसी बीच दोबारा से ऋषिगंगा नदी में झील बनने की बात सामने आइ। जिसका खुद SDRF सेनानायक नवनीत भुल्लर के नेतृत्व में गई टीम ने निरीक्षण किया और किसी भी ख़तरे की आशंका ना होने की पुष्टि की है। लेकिन इसी बीच एहतियात के तौर पर रैणी गाँव और अन्य नदी किनारे के इलाक़ों में मुनादी के माध्यम से लोगों को सचेत किया गया था।
वहीं दोबारा इस तरह के हालात बनने से पहले ही आम जनता को जागरुक करने के लिए सेन्सर एंड अलार्म सिस्टम को स्थापित किया गया है।