Big breaking: Ex cm हरीश रावत और chief minister त्रिवेंद्र सिंह रावत की होगी मुलाक़ात, कल सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री आवास में होगी मुलाक़ात
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और वर्तमान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के बीच कल सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री आवास में मुलाक़ात होगी। यह मुलाक़ात कई मायनो में ख़ास हो सकती है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत आजकल अपनी ही पार्टी के नेताओ पर कभी ट्वीट तो कभी फ़ेसबुक पोस्ट के माध्यम से निशाना साधने का काम कर रहे है। वहीं विपक्ष में होने के बावजूद हरीश रावत ने कभी वर्तमान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर सीधा हमला नहीं किया, उल्टा सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ फ़ैसलों को लेकर त्रिवेंद्र सिंह रावत की पीठ ज़रूर थपथपाई है। दूसरी तरफ़ चमोली में आइ भीषण प्राकृतिक आपदा में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खुद मैदान में उतरकर जैसे मोर्चा सम्भाला, उसके बाद किसी के पास ज़्यादा कुछ कहने या आरोप लगाने के लिए नहीं बचता है। लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत राजनीति के धुरंधर खिलाड़ी माने जाते है और हाल ही में चमोली के आपदाग्रस्त क्षेत्र का दौरा करके देहरादून लौटे है। जिसके बाद ही मुख्यमंत्री से मुलाक़ात का समय लिया गया है। अब इंतज़ार इस बात का है की अपनी आम अमरूद खीरा ककड़ी पार्टियों में दिग्गजों के साथ स्वाद साझा करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत वर्तमान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से हुई मुलाक़ात का कौन सा स्वाद सार्वजनिक करते है।