NSUI अपने campaign को ज़िला स्तर तक पहुँचाने की कर रही तैयारी, आने वाले दिनो में बड़े नेताओ के साथ मुख्यमंत्री आवास का होगा घेराव
एनएसयूआई राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश प्रभारी सतवीर चौधरी ने प्रदेश के पदाधिकारियों एवं जिला अध्यक्षों की बैठक ली जिसमे उन्होंने कहा कि कल एनएसयूआई कल उत्तराखंड में शुरू की गई कैंपेन ‘नौकरी दो या डिग्री वापस लो’ को पूरे प्रदेश के जिलों एवं महाविद्यालयों में लेकर जाएगी इस अवसर में प्रदेश प्रभारी सतवीर चौधरी ने कहा है कि सरकार की गलत नीतियों की वजह से बेरोजगारी आज सबसे ज्यादा है, जिससे स्टूंडेंस फोर्स हो चुके हैं कि उनकी जो डिग्री है, वो किसी काम की नही रही है। एनएसयूआई का एक प्रयास है कि इस सरकार को, जो एक सरकार जो स्टूडेंट्स और छात्रों के विषय पर, इतने महत्वपूर्ण विषय पर सोई पड़ी है, उसे जगाने के लिए हमने यह कैंपेन लॉच किया है, ‘नौकरी दो या डिग्री वापस लो’। जिसमें देशभर के जो स्टूडेंट्स हैं, जो छात्र हैं, वो विभिन्न राज्यों से अपनी डिग्री जो है, वो प्रधानमंत्री जी को मेल करेंगे, वो प्रधानमंत्री जी को चिट्ठी पोस्ट करेंगे, ताकि शायद उन चिट्ठियों को देखकर प्रधानमंत्री जी को ये अहसास हो कि उनके देश का जो भविष्य है, उनके पास डिग्रियां पड़ी हैं, लेकिन उन्हें रोजगार और नौकरी देने के लिए सरकार जो है, वो असफल है। उसमें भी हमने आज भी यहाँ से उस कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे कि हमने अपनी-अपनी डिग्री जो है, वो इसी तरीके से इसके अंदर स्टूडेंट्स की डिग्री हैं, वो डाली हैं। इसी तरीके से वो डिग्री को प्रधानमंत्री जी के ऐड्रेस पर, सभी लोग उसको पोस्ट करेंगे।
उसके बाद प्रदेश प्रभारी ने कहा है कि आने वाले समय में एनएसयूआई इस कैंपेन को लेकर मुख्यमंत्री आवास घेराव करने के लिए अग्रसर होगी जिसमें उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव जी एवं एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नीरज कुंदन जी के साथ उत्तराखंड के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष मोहन भण्डारी, प्रदेश महासचिव आयुष गुप्ता, गोपाल मोहन भट्ट, आकाश गौड़, सुमित लोहनी, जिला अध्यक्ष सौरभ ममगाईं, गौरव सागर, हरिओम भट्ट, राष्ट्रीय समनव्यक इरम बेग,अभिषेक डोबरियाल, मनीष परमार, हिमांशु रावत, विकास नेगी, प्रकाश नेगी,नेहा रावत, अनेकों पदाधिकारी मौजूद रहे।