Glacier burst: विपक्ष के नेताओ ने किया आपदाग्रस्त क्षेत्र का दौरा, पीड़ित परिवारों के साथ साझा किया निजी सम्पर्क सूत्र, अधिकारियों से आपदाग्रस्त क्षेत्रों में राशन उपलब्धता व बचाव कार्य में गति लाने का अनुरोध किया
पीसीसी अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने आज चमोली में आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर प्रभावितों से भेंट की तथा वर्तमान स्थितियों का जायजा लिया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि रविवार को चमोली जनपद में बड़ी प्राकृतिक आपदा आने के बाद से ही राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है। जिसमें राज्य के साथ ही केंद्र सरकार की तमाम एजेन्सी भी दिन रात काम कर रही है। वहीं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने भी फ़िलहाल अपने तमाम कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है।
उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष ने चमोली स्थित आपदा प्रभावित नीती घाटी का दौरा कर हादसे का शिकार हुए लोगों से भेंट की | इस दौरान उन्होंने टनल में फंसे हुए व लापता लोगों के संदर्भ में भी जानकारी ली | आपदा प्रभावित लोगों से मिलकर प्रीतम सिंह ने उनकी समस्याओं का संज्ञान लिया तथा उनको पूर्ण सामर्थ्य के साथ हर सम्भव सहयोग करने का आश्वासन दिया | प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने लोगों के साथ अपना मोबाईल नंबर भी साझा किया तथा आवश्यकता होने पर उनसे किसी भी समय सीधे सम्पर्क करने का अनुरोध किया | दौरे के दौरान प्रीतम सिंह ने क्षतिग्रस्त ऋषि गंगा विद्युत् परियोजना, सुरंग तथा अन्य तबाह हो चुके निर्माणों का अवलोकन किया | प्रीतम सिंह ने क्षेत्रीय निवासियों के साथ सहानुभूति प्रकट करते हुए कहा कि हम आपके दुःख व हुई हानि की पीड़ा को समझ सकते हैं | कांग्रेस इन विषम परिस्थितियों में चिकित्सा, मौलिक सुविधाओं सहित सहित हर आवश्यकता की पूर्ति के लिए हर क्षण तत्पर है | इस दौरान प्रीतम सिंह ने उन सभी जवानों का भी आभार प्रकट किया जो अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों के जीवन की सुरक्षा में लगे हुए हैं | उन्होंने कहा कि उत्तराखंडवासियों में किसी भी परिस्थिति का सामना करने का साहस है | हमें विश्वास है कि जल्द ही हम सब मिलकर पुनः सामान्य जन जीवन की ओर लौट आएँगे |