Thursday, December 12, 2024
Latest:
उत्तराखंड

BJYM देहरादून महानगर की परिचय बैठक, संगठन महामंत्री अजय कुमार ने दिया युवाओं को मंत्र

भारतीय जनता युवा मोर्चा देहरादून महानगर अध्यक्ष अंशुल चावला जी के नवनियुक्त कार्यकारिणी एवं मंडल अध्यक्षों की परिचय बैठक प्रदेश संगठन महामंत्री भारतीय जनता पार्टी अजय कुमार जी द्वारा ली गई इस दौरान सभी पदाधिकारियों ने अपना परिचय प्रदेश संगठन महामंत्री जी के समक्ष रखा एवं अजय जी ने विस्तार पूर्वक संगठन का विषय सभी कार्यकर्ताओं को आशीर्वाद प्रदान किया।अजय जी ने कहां कि संगठन को शिक्षा स्वास्थ एवं खेल के क्षेत्र में भी मजबूती लानी होगीlउन्होंने कहा कि युवा इस देश की रीढ़ है अगर युवा ठीक होगा तो देश भी तरक्की की ओर अग्रसर होगा, देश का युवा ही देश का भविष्य है।जिला उपाध्यक्ष मनीष रावत, समीर डोभाल, शुभम जैन ,सौरभ नौडियाल, जिला महामंत्री कुलदीप पंथ, शंकर रावत ,जिला मंत्री पुष्कर चौहान , शुभम सेमल्टी ,शुभम रावत, मनोज गुनियाल ,गौरव कनौजिया, जिला कोषाध्यक्ष राहुल चौहान ,मीडिया प्रभारी सनी भल्ला ,सह मीडिया प्रभारी अक्षत जैन, सोशल मीडिया प्रभारी साक्षी शंकर, सह सोशल मीडिया प्रभारी आशीष शर्मा, तरुण जैन , मंडल अध्यक्ष आशीष गोसाई ,सोनू सिंह सरदार, सागर यादव ,विवेक डंगवाल, ईश्वर थापा, ऋषभ पाल ,आदित्य नैय्यर, शुभम नेगी, अभिषेक शर्मा ,सोहन रौतेला, दीपक रावत, शुभम पंथ, अनुराग सिंह, अंकित जोशी, नवीन पोखरियाल l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *