महिला पुलिस अधिकारी ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने किया सम्मानित
राष्ट्रीय महिला आयोग के 29 वें स्थापना दिवस के अवसर पर 31 जनवरी 2021 को नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में कोरोना काल में अपने-अपने कर्तव्यों के तहत उत्कृष्ट योगदान देने पर “कोरोना वुमंस वॉरियर्स असली हीरो” के रूप में पूरे देश की महिला कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। उत्तराखण्ड पुलिस की ओर से ममता वोहरा, अपर पुलिस अधीक्षक, रूद्रपुर, ऊधमसिंहनगर ने प्रकाश जावड़ेकर, माननीय केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री से यह सम्मान ग्रहण किया।