उत्तराखंड

पुलिसकर्मियों के लिए good news, मई माह से साप्ताहिक अवकाश को मिली मंज़ूरी

देहरादून—डीजीपी अशोक कुमार ने 2 दिवसीय पुलिस सम्मेलन के बाद आज पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि लंबे समय बाद पुलिस की कॉन्फ्रेस हुई है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों से स्मार्ट पुलिसिंग को लेकर चर्चा की गई है। उन्होंने कहा कि पहाड़ो पर पहली आईआरबी की बटालियन तैनात की जाएगी। इसके साथ ही पांच पुलिस लाईन को जीर्णोद्धार के लिए भी योजना बनाई गई है। नए पुलिस मुख्यायल को लेकर भी भूमि तलाश की जाएगी जिससे नया पुलिस मुख्यालय बनेगा। राज्य में एन्टी ड्रग पॉलसी बनेगी, 25 हजार किलोमीटर हाइवे के लिए 100 वाहनों की सैद्धान्तिक सहमति मिल चुकी है। पुलिस सिपाहियों को वर्दी भत्ता दिया जाएगा। इसके साथ सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों के साथ मुकदमा दर्ज ना किये जाने, दुर्घटनाओं पर नकेल कसे जाने में नाकाम रहने वाले जनपदों के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। इसके साथ ही मई माह से सभी जनपदों में साप्ताहिक अवकाश की व्यवस्था लागू होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *