विधानसभा में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की मुलाक़ात, आगामी बजट सत्र को लेकर की गई चर्चा
देहरादून। विधानसभा भवन, देहरादून में आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के कार्यालय कक्ष में विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने शिष्टाचार भेंट की।इस दौरान दोनों ही नेताओं के बीच आगामी बजट सत्र को लेकर चर्चा वार्ता हुई। भेंट वार्ता के दौरान 1 मार्च से गैरसेंण में आहुत होने वाले बजट सत्र की तैयारियों को लेकर अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के बीच चर्चा हुई। इस अवसर पर विधानसभा उपाध्यक्ष ने पहाड़ों में जिला विकास प्राधिकरण समाप्त किए जाने हेतु विधानसभा अध्यक्ष सहित मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
अवगत करा दें कि विधानसभा अध्यक्ष द्वारा पीठ से पहाड़ों में जिला विकास प्राधिकरण की सिफारिशों को लेकर विधायक चंदन राम दास की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया था।जिस पर कमेटी द्वारा अपनी रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष को सौंपी गई थी। इसी सिफारिश की रिपोर्ट को आधार मानकर विगत दिनों मुख्यमंत्री जी द्वारा पहाड़ों में जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की घोषणा की गई थी।