ऊर्जा विभाग के SDO की गाड़ी में पाइथॉन, तीन दिन तक सरकारी गाड़ी में घूमता रहा पाइथॉन, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
देहरादून। बिंदालपुल स्थित बिजली विभाग के SDO की गाड़ी में तीन दिन पहले पाइथॉन घुसने की बात सामने आइ। उस वक्त कर्मचारियों के तमाम प्रयास के बावजूद पाइथॉन गाड़ी में नहीं मिला। इस पर कर्मचारियों ने समझा कि पाइथॉन गाड़ी से निकलकर चला गया है और चालक गाड़ी लेकर चला गया। तीसरे दिन बुधवार को अधिकारी ने अपनी गाड़ी से पाइथॉन को निकलते देखा और वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने पाइथॉन को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया है। बुधवार सुबह अधिकारी और चालक ने पाइथॉन को गाड़ी से बाहर निकलते देखा। अधिकारी ने तत्काल इसकी जानकारी प्रभागीय वन अधिकारी राजीव धीमान को दी। प्रभागीय वन अधिकारी के निर्देश पर रेस्क्यू टीम बिंदालपुल स्थित बिजली दफ्तर पहुंची और गाड़ी के डैशबोर्ड में छिपे पाइथॉन को बाहर निकाला। टीम में शामिल रवि जोशी ने बताया कि पाइथॉन को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया है।