उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर, दून के अनुराग रमोला को मिलेगा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2021
देहरादून । दून के अनुराग रमोला प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2021 के लिए चुने गए हैं । महिलाएं बाल विकास मंत्रालय ने उनका चयन किया है। उत्तराखंड से वह इकलौता छात्र है । जिन्हें इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुना गया है । 25 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनसे संवाद करेंगे।
दून निवासी अनुराग रमोला के पिता सीएस रमोला नगर निगम में कार्यरत हैं । इस अवार्ड के लिए केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी में 16 वर्षीय 10वीं के छात्र अनुराग का चयन कला एवं संस्कृति की श्रेणी में किया गया है। मंत्रालय की संयुक्त सचिव आस्था सक्सेना खटवानी ने राज्य की सचिव महिला एवं बाल विकास सौजन्य को पत्र लिखकर अनुराग के चयन की सूचना दी है। उन्होंने लिखा है कि अवार्ड विजेताओं के साथ 25 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉलिंग से बात करेंगे।