Weather update: पहाड़ पर बर्फ़बारी, मैदान में शीतलहर का अलर्ट
उत्तराखंड में बुधवार शाम से मौसम ने एक फिर से करवट बदली है। मैदानी इलाकों में शीतलहर ने बेहाल किया हुआ है। वहीं, शाम को ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई। मैदानी इलाकों में अगले दो से तीन दिन तक ठंड परेशानी बढ़ा सकती है। हरिद्वार व ऊधमसिंह नगर में शीत लहर की चेतावनी जारी की गई है।
चोटियों पर बर्फबारी से निचले इलाकों में बढ़ी ठंड
उच्च हिमालयी क्षेत्रों में लगातार हो रहे हिमपात के कारण निचले इलाकों में ठंड बढ़ गई है। निचले इलाकों में पाला पड़ने से बागवानी और खेती को काफी नुकसान पहुंच रहा है। उच्च हिमालयी क्षेत्र हंसलिंग, राजरंभा, पंचाचूली सहित कई अन्य हिस्सों में बुधवार को बर्फबारी हुई जबकि मुनस्यारी में दिनभर बादल छाए रहे। इस कारण मुनस्यारी का अधिकतम तापमान सात डिग्री और न्यूनतम तापमान एक डिग्री दर्ज किया गया। इधर जिला मुख्यालय के कई स्थानों पर हल्के बादलों के बीच धूप दिखी। रात के समय निचले इलाकों में मौसम साफ रहने के कारण काफी पाला पड़ रहा है। इससे बागवानी और खेती को नुकसान हो रहा है।