ग़ैरसैण में आयोजित होगा आगामी बजट सत्र, 22 जनवरी की कैबिनेट बैठक में हो सकता है बजट सत्र की तारीख़ों का एलान
उत्तराखंड सरकार ने तय कर लिया है कि वह इस बार का बजट सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में आयोजित करेगी। सत्र कब होगा, इस बारे में आगामी कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया जा सकता है। 2022 के विधानसभा चुनाव के लिहाज से इस बार के बजट पर सभी की निगाहें लगी हैं। प्रदेश सरकार के इस बजट को चुनावी बजट के तौर पर देखा जा रहा है। सत्र के जरिए एक बार फिर प्रदेश सरकार गैरसैंण के एजेंडे पर अपने कदम मजबूती से रखने का इरादा जताने का प्रयास करेगी। गैरसैंण में अवस्थापना विकास से जुड़ीं घोषणाओं के अलावा मुख्यमंत्री अब दो बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर चुके हैं। ग्रीष्मकालीन राजधानी के बाद मुख्यमंत्री वहां 25 हजार करोड़ के निवेश की घोषणा की है। अब सरकार वहां बजट सत्र के दौरान भी अपने गैरसैंण के एजेंडे को आगे बढ़ाने के बारे में गंभीरता से विचार कर रही है।