Uttarakhand सचिवालय संघ चुनाव की अधिसूचना जारी, चुनावी कार्यक्रम घोषणा के साथ दावेदारों ने कसी कमर
उत्तराखंड सचिवालय संघ के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। चुनाव प्रक्रिया 19 जनवरी को नामांकन दाखिल करने के साथ शुरू होगी। 22 जनवरी को मतदान होगा और इसी दिन मतगणना के बाद शाम को परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास ने संघ के अध्यक्ष, महासचिव समेत आठ पदाधिकारियों और 16 कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव के लिए बुधवार को चुनाव की अधिसूचना जारी की। इसके मुताबिक 19 जनवरी को सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। इसी दिन तीन बजे से नामांकन पत्रों की जांच होगी। 20 जनवरी को दोपहर एक बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 22 जनवरी को सुबह 10 बजे शुरू होगा और शाम चार बजे तक चलेगा।
इसी दिन शाम साढ़े चार बजे से मतगणना होगी। मतदान एवं मतगणना की संपूर्ण प्रक्रिया सचिवालय परिसर स्थित मीडिया सेंटर में होगी। नामांकन पत्र 18 जनवरी को सुबह 10 से दोपहर बाद दो बजे तक सचिवालय स्थित विश्वकर्मा भवन में निर्वाचन अनुभाग-दो से प्राप्त किए जा सकेंगे। अधिसूचना के मुताबिक चुनाव की प्रक्रिया में कोविड के सुरक्षा मानकों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा।