मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दी कोरोना को पूरी तरह से मात, आज से सम्भाला सरकारी कामकाज, दिल्ली आवास में फ़ाइलो का किया निस्तारण
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने आज से कामकाज शुरू कर दिया है उन्होंने अपना आइसोलेशन पीरियड पूरा करने के बाद दिल्ली स्थित आवास में फाइलों का निस्तारण शुरू कर दिया है। ग़ौरतलब है कि कोरोना पॉज़िटिव होने के चलते पहले मुख्यमंत्री रावत को दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था। जहाँ हल्के इन्फ़ेक्शन की शिकायत के बाद मुख्यमंत्री को हायर सेंटर दिल्ली AIIMS में अड्मिट किया गया। AIIMS में कोरोना को मात देने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्ली स्थित cm आवास में होम isolate थे। isolation period पूरा करने के बाद आज से विधिवत मुख्यमंत्री ने सरकारी कामकाज शुरू कर दिया है।