Saturday, September 21, 2024
Latest:
उत्तराखंड

Uttarakhand में कोरोना vaccination का dry run शुरू, राजधानी देहरादून के पाँच स्थानो पर लगाया जा रहा है टीका

नए साल की शुरुआत में ही कोरोना वैक्सीन के शुभ संकेत मिलने जा रहे हैं देशभर में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन शुरू हो गया है वही आज उत्तराखंड में भी इसकी शुरुआत कर दी गई है उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पांच अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन शुरू किया गया है. इस दौरान प्रत्येक हॉस्पिटल में 25 हेल्थ केयर वर्करों पर कोरोना वैक्सीनेशन का ट्रायल किया जाएगा. राजधानी में यह ड्राई रन की मॉक ड्रिल की जा रही है सुबह 9:00 बजे से शुरू किया गया. इस ड्राई रन में स्वास्थ्य विभाग के साथ ही जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन एक साथ मिलकर काम कर रहा है.

आपको बता दें कोविड-19 की वैक्सीन के लिए राज्य सरकार ने फैसला लिया गया कि पहले प्रदेश में 20% यानी 24 लाख लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगाई जाएगी जिसमें 55 साल से ऊपर के लोगों को और कोविड-19 में फ्रंटलाइन के काम करने वाले कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जाएगी. प्रदेश में फर्स्ट फ़ेज में तीन कैटेगरी के लोगों को कोरोना वेक्सीन देने का निर्णय लिया गया है. जिनमें हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और 55 साल से अधिक उम्र के लगभग 93 हज़ार लोग शामिल हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना वेक्सीन को ले जाने के लिए स्पेशल वेन खरीदने की भी तैयारी की जा रही है, इतना ही नहीं कि हाल ही में पास आउट एक हज़ार नर्सिंग स्टाफ और 105 रिटायर डॉक्टर्स भी कोरोना वेक्सीनेशन के लिए चयनित किए जा चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *