Thursday, December 12, 2024
Latest:
उत्तराखंड

देहरादून ज़िला प्रशासन ने नए साल के जश्न को लेकर जारी किया आदेश, पालन ना करने वालों पर सख़्त कार्यवाही की है तैयारी

राजधानी देहरादून के होटलों में न्यू ईयर के लिए केवल उन्हीं पर्यटकों को अनुमति होगी, जिन्होंने पहले ही एडवांस बुकिंग की है। वह लोग भी होटल में केवल सादे समारोह में नया साल मना सकते हैं। उन्हें भी डीजे लगाकर डांस करने की अनुमति नहीं होगी। कोविड-19 को देखते हुए प्रशासन ने होटल-रेस्त्रां में पार्टी और सार्वजनिक स्थलों पर सामूहिक आयोजन पर रोक लगाई है। मंगलवार को प्रभारी जिला मजिस्ट्रेट नितिका खंडेलवाल ने बताया कि जिन पर्यटकों ने होटलों में नव वर्ष 2021 के लिए पहले से कमरे बुक करवा रखे हैं, केवल उन्हीं को कोविड-19 की एसओपी के अनुसार सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए सादे समारोह मेें जश्न मनाने की अनुमति होगी।डीजे लगाकर सामूहिक नृत्य करने पर पूरी तरह रोक रहेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए यह व्यवस्था की गई है।इसके लिए समय-समय पर दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं। अगर इन नियमों का उल्लंघन पाया गया और कहीं भी सामूहिक पार्टी होती मिली तो संबंधित होटल स्वामी को जिम्मेदार मानते हुए कार्रवाई की जाएगी।सीओ मसूरी और थाना कैंट पुलिस ने मंगलवार को संतला देवी मंदिर नदी क्षेत्र के आसपास के ग्राम प्रधानों और अन्य लोगों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि 31 से एक जनवरी तक यहां के आसपास होटलों आदि में पार्टिंयां प्रतिबंधित हैं।यहां पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। साथ ही यहां नदी के अपापास भी यदि किसी ने कोई पार्टी या मीट आदि बनाया तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *