“किसान न्याय यात्रा” को लेकर आप सांसद भगवंत मान पहुचेंगे उत्तराखंड, दो दिवसीय दौरे में करेंगे किसानो से मुलाक़ात और जनसभा
देहरादून के प्रदेश कार्यालय में, आप उपाध्यक्ष रजिया बेग ने एक पत्रकार वार्ता कर आप सांसद भगवंत मान के आगामी दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे के बारे में जानकारी दी। इस दौरान आप उपाध्यक्ष ने कहा,आम आदमी पार्टी किसानों के समर्थन में किसानों के साथ खड़ी है । केंद्र सरकार के किसानों के प्रति अड़ियल रवैए और उनके आंदोलन को खत्म करने की तानाशाही कर रही है जिसका आम आदमी पार्टी पूरे तरीके से विरोध करती है और किसानों के इस आंदोलन में किसानों के साथ खड़ी है । उत्तराखंड के भी कई किसान दिल्ली में आंदोलन पर बैठे है जो अपने हक़ और कृषि कानून का विरोध कर रहे है। इसलिए उत्तराखंड के किसानों के समर्थन में भी और किसानों को न्याय के लिए प्रतिबद्ध आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान जी ,दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंच रहे हैं । इस दौरान वो किसान न्याय यात्रा और जनसभा को संबोधित कर केंद्र सरकार की किसानों के प्रति तानाशाही का विरोध करेंगे । आगामी 29 दिसंबर को आप सांसद उत्तराखंड पहुंचेंगे जहां वो किसानों के समर्थन में काशीपुर , बाजपुर ,रुद्रपुर में किसान न्याय यात्रा और जनसभा करेंगे । इस दौरान जगह जगह पर आप कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे। अगले दिन 30 दिसंबर नानकमत्ता साहिब, खटीमा में भी कई जगह किसान न्याय यात्रा और जनसभा करेंगे । इस दौरान वो किसानों के न्याय और कृषि के काले बिल के खिलाफ कई किसानों से मुलाकात भी करेंगे ।
आप सांसद भगवंत मान का उत्तराखंड का दो दिवसीय दौरे की विस्तृत जानकारी
*किसान न्याय यात्रा जनसभा*
*(1) 29.12.20*
विधान सभा काशीपुर समय प्रातः 11:00 स्थान नई अनाज मंडी मुरादाबाद रोड काशीपुर
*(2) 29.12.20*
विधानसभा बाजपुर समय दोपहर 2:00 स्थान रामराज रोड किसान मंडी
*(3) 29.12.20*
विधानसभा रुद्रपुर समय शाम 4:00 स्थान श्याम टॉकीज रोड कंचन तारा होटल रूद्रपुर
*(4) 30.12.20*
विधानसभा नानकमत्ता समय दोपहर 12:30 बजे स्थान गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब के पास
*(5) 30.12.20*
विधानसभा खटीमा समय शाम 4:00 स्थान तराई बीज निगम मैदान कंजा बाग चौराहा खटीमा