Tuesday, December 10, 2024
Latest:
उत्तराखंड

यौन शोषण मामले में फँसे विधायक महेश नेगी हो गए बीमार, आज कोर्ट में होनी थी विधायक की DNA जाँच

विधायक महेश नेगी प्रकरण में डीएनए सैम्पलिंग के लिए आज विधायक ने कोर्ट आने से इनकार कर दिया है, विधायक नेगी ने स्वयं को बीमार बताया है।मामले में अगली तारीख 11 जनवरी है।अब 11 जनवरी को डीएनए सेम्पलिंग प्रकरण पर विधायक मामले में सुनवाई होगी ।विधायक ने वकील के माध्यम से ना आने का कारण बीमार होना बताया है। अब 11 जनवरी को पीड़िता की बेटी और विधायक दोनों को बुलाया गया है कोर्ट। कल सीजेएम कोर्ट ने दिए थे विधायक को डीएनए सैम्पलिंग के लिए उपस्थित होने के आदेश। सितम्बर में कोर्ट के आदेश से महिला की शिकायत पर हुआ था विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज। महिला विधायक को बताती है अपनी बेटी का जैविक पिता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *