अम्ब्रेला ऐक्ट के विरोध में शिक्षकों का सचिवालय कूच, छात्रों और आम जनमानस का भी मिला समर्थन
देहरादून- अम्ब्रेला ऐक्ट के ख़िलाफ़ लम्बे समय से आंदोलनरत शिक्षकों और छात्रों ने सचिवालय कूच किया है। जिसमें कई कॉलेज के छात्र और शिक्षक मौजूद रहे। शासकीय कॉलेजों के शिक्षकों शिक्षणेत्तर कर्मचारियों तथा छात्रों के आंदोलन में सचिवालय तक शांतिपूर्ण ढंग से अपना ज्ञापन देना प्रस्तावित था, जिसमें प्रशासन से अनुमति लेकर तथा कोविड के नियमों का पालन करते हुए शिक्षकों शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने सचिवालय कूच किया। शांतिपूर्ण ढंग से बढ़ते मार्च को पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर सचिवालय से पहले ही रोकने का काम किया। वहीं शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने प्रशासनिक अधिकारी को अपना ज्ञापन सौंप कर सरकार से जल्द फ़ैसला लेने की माँग की है। शिक्षक लंबे समय से अपने अधिकारों के रक्षण के लिए मांग कर रहे हैं , लेकिन सरकार के स्तर पर कोई प्रभावशाली निर्णय अभी तक नहीं लिया गया है।
वहीं दूसरी तरफ़ अम्ब्रेला एक्ट के विरोध में प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों व छात्र नेताओं से पुलिस की झड़प हो गई। कई दिनों से जारी विरोध प्रदर्शन के क्रम में आज सचिवालय कूच प्रस्तावित था। सचिवालय से पूर्व ही पुलिस ने बेराकेडिंग लगाकर सभी को रोकने का प्रयास किया था। लेकिन इस दौरान प्रदर्शन के दौरान कुछ शरारती तत्व बेराकेडिंग पर चढ़ गए व महिला कॉन्स्टेबल के साथ धक्का मुक्की होने लगी इसे देखतें हुए पुलिस फोर्स ने सभी को पीछे धकेला।