Thursday, December 12, 2024
Latest:
उत्तराखंड

Highcourt Nanital ने कई जनपदो में बदले judge, तत्काल नय जनपदो में join करने के आदेश

नैनीताल HC ने जजों के ताबड़तोड़ तबादले किए हैं। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने मंगलवार को कई जिला जजों को ट्रासफर कर दिया है. उत्तराखंड हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार विजिलेंस अनुज कुमार संगल ने इसको आदेश भी जारी कर दिए है. आदेश का पालन करते हुए सभी जजों को तत्काल अपना कार्यभार ग्रहण के लिए कहा गया है.
  • बागेश्वर जिला न्यायालय के न्यायाधीश धनंजय चतुर्वेदी को हाई कोर्ट का रजिस्ट्रार जनरल नियुक्त किया गया है.
  • उत्तराखंड जुडिशल लीगल एकेडमी के निर्देशक जीके शर्मा को भवाली से जिला व सत्र न्यायाधीश पिथौरागढ़ नियुक्त किया गया है.
  • पिथौरागढ़ के जिला व सत्र न्यायाधीश राजेंद्र जोशी को जिला व सत्र न्यायाधीश नैनीताल के पद पर भेजा गया है.
  • देहरादून से सीपी बिजलवान पीठासीन अधिकारी खाद्य सुरक्षा अपीलय न्यायाधिकरण को बागेश्वर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर नियुक्त किया गया है.
  • काशीपुर लेबर कोर्ट के पीठासीन अधिकारी नितिन शर्मा को निर्देशक उत्तराखंड ज्यूडिशल लीगल एकेडेमी भवाली में नियुक्त किया गया है.
  • हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल विजिलेंस अनुज कुमार संगल ने हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल हीरा सिंह बोनाल का नाम उत्तराखंड के प्रमुख सचिव विधायी और संसदीय मामलों के लिए भेजा गया है.
  • नैनीताल जिला न्यायालय के न्यायाधीश राजीव खुल्बे का नाम सदस्य सचिव राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के लिए भेजा गया है.
  • वही देहरादून की सुजाता सिंह पीठासीन अधिकारी खाद्य सुरक्षा अपीलय न्यायाधिकरण को प्रथम अतिरिक्त जिला न्यायाधीश का अतिरिक्त चार्ज देने और श्रम न्यायालय काशीपुर के न्यायाधीश वरुण कुमार को पीठासीन अधिकारी औद्योगिक न्यायाधिकरण सह श्रम न्यायालय हल्द्वानी का अतिरिक्त कार्यभार देने के लिए प्रस्ताव सरकार के पास भेजा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *