MDDA से अब ऑनलाइन होगी NOC जारी, कोरोनाकाल में आइ समस्याओं का भी होगा समाधान
देहरादून- भवन निर्माण के लिए परियोजना के आकार के हिसाब से अग्निशमन वन लोनिवि, जल संस्थान, ऊर्जा निगम आदि विभागों की एनओसी की जरूरत होती है। इसके बाद ही भवन का नक्शा पास हो पाता है। अभी तक नक्शा पास कराने वाले व्यक्ति को खुद ही तमाम विभागों के चक्कर काटने पड़ते थे। लेकिन निकट भविष्य में नागरिकों की दिक्कतों को दूर करने के लिए एमडीडीए के विभागीय पोर्टल पर ही एनओसी जारी करने का आश्वासन दिया गया है।
देवभूमि आर्किटेक्ट एसोसिएशन ने MDDA उपाध्यक्ष रणवीर सिंह चौहान से मुलाकात की। जहाँ एसोसिएशन के अध्यक्ष डीके सिंह सचिव विनय सिंह कोषा अध्यक्ष गौरव सिंह आदि मौजूद रहे। उनकी मांग के मुताबिक वीसी ने पोर्टल पर एनओसी जारी करने का आश्वासन दिया है। वहीं कोरोना काल के दौरान परियोजनाओं के निर्माण में हुए विलंब पर एसोसिएशन ने पुराने नक्शों की वैधता अवधि 6 महीने बढ़ाने की मांग की। उपाध्यक्ष ने इसे वाजिब बताते हुए कार्रवाई का भरोसा दिया है।