उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश STF का संयुक्त ऑपरेशन, शातिर अपराधियों को सलाख़ों के पीछे भेजना एकमात्र मक़सद
देहरादून डीजीपी अशोक कुमार के निर्देशों के क्रम में अब शातिर अपराधियो के खिलाफ उत्तरप्रदेश व उत्तराखंड stf joint एक्शन करेगी।संगठित एवं गम्भीर प्रकृति के अपराध एवं अपराधियों की गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के परिप्रेक्ष्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस०टी०एफ० उत्तराखण्ड के निर्देश के कम आज दिनांक 15-12-2020 को उत्तर प्रदेश मेरठ जोन एस०टी०एफ० एवं उत्तराखण्ड एसटीएफ के अधिकारियों के साथ में समन्यवय बैठक आयोजित की गई। बैठक में पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य में सकिय आपराधिक गैंग के सदस्यों के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई तथा यह निर्णय लिया गया कि, भविष्य में आपराधिक गैंग एवं उनके सदस्यों द्वारा एक राज्य से दूसरे राज्य में किये जाने वाले आवागमन एवं अपराधियों द्वारा प्रयोग किये जाने वाले शरणस्थलों एवं शरण देने वाले व्यक्तियों के बारे में आपस में सूचनाओं का त्वरित आदान-प्रदान किया जाएगा। उपरोक्त के अतिरिक्त आपराधिक गैंग के सदस्यों द्वारा अपराध के माध्यम से अर्जित की गई सम्पत्ति की जानकारी संकलित कर विवरण तथा उत्तराखण्ड एवम् उत्तर प्रदेश राज्य के विभिन्न थानों से वांछित / ईनामी/मफरूर अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु सूचना के आदान प्रदान करने के सम्बन्ध में भी सहमति दी गई । किसी भी प्रकार की आपराधिक घटना घटित होने पर तत्काल महत्वपूर्ण सूचनाओं का आदान-प्रदान करेगें, जिससे घटना का अनावरण कर अपराधियों के विरूद्ध यथाशीघ्र कार्यवाही की जा सके। अपराधियों की गिरफ्तारी तथा उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु एक राज्य की टीम दूसरे राज्य की टीम को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु सहयोग प्रदान करेगें। समन्वय बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ उत्तराखण्ड, पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ उत्तराखण्ड एवं उत्तर प्रदेश एसटीएफ से पुलिस उपाधीक्षक श्री बृजेश सिंह तथा उत्तराखण्ड व उ0प्र0 एसटीएफ के अन्य अधिकारी /कर्मचारी मौजूद रहे ।