बड़ी ख़बर- गूलर पुल हादसे में NH के अधिकारियों पर गिरी गाज
ऋषिकेश- आल वेदर रोड प्रोजेक्ट के गूलर पुल हादसे में तीन अधिकारियों पर शासन की गाज गिरी है। चारधाम सड़क परियोजना के तहत निर्माणाधीन पुल हादसे की जांच रिपोर्ट पर शासन ने बृहस्पतिवार को कड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर सचिव लोनिवि आरके सुधांशु ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिशासी अभियंता और दो सहायक अभियंताओं को तत्काल प्रभाव से श्रीनगर गढ़वाल कार्यालय से देहरादून प्रमुख अभियंता कार्यालय में अटैच कर दिया है।
आपको बता दें की 21 नवंबर को व्यासी के समीप गूलर में राष्ट्रीय राजमार्ग 58 में निर्माणाधीन पुल की शटरिंग फेल हो गई थी। इस दुर्घटना में 13 मजदूर घायल हो गए थे और एक की मौत हो गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में हुए हादसे की जांच रिपोर्ट का परीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री ने कार्रवाई के आदेश दिए। सचिव लोनिवि ने रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए श्रीनगर लोनिवि में तैनात अधिशासी अभियंता दिनेश कुमार बिजल्वाण, सहायक अभियंता मनोज पंवार व मृत्युंजय शर्मा को तत्काल प्रभाव से मुख्य अभियंता कार्यालय देहरादून में संबद्ध (अटैच) करने के आदेश दिए है।