सूर्यकांत धसमाना के निशाने पर उत्तराखंड सरकार राज्य में “हैल्थ एमरजेंसी” की तैयारी नहीं- धस्माना
कोरोना संकट से सरकार बेपरवाह उत्तराखंड सरकार
राज्य में “हैल्थ एमरजेंसी” की तैयारी नहीं- धस्माना
देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस ने देश व राज्य में एक बार फिर बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों में चिंता व्यक्त करते हुए प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार पर कोरोना संक्रमण को नियंत्रित न कर पाने का आरोप लगाते हुए राज्य में अब तक कि व्यवस्थाओं को नाकाफी बताते हुए सरकार पर बदइंतजामी का आरोप लगाया है। आज कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि जिस प्रकार से देश की राजधानी दिल्ली समेत अनेक राज्यों में ठंड बढ़ने के साथ ही कोरोना संक्रमण के मामले अचानक बढ़ने लगे हैं उसे देखते हुए उत्तराखंड राज्य की कोई तैयारी किसी हैल्थ एमरजेंसी की दिखाई नहीं पड़ रही है जबकि राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार आ रहे हैं और प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की मौत के मामले भी आ रहे हैं । धसमाना ने कहा कि राज्य में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 70 हज़ार पहुंच गया है व मरने वालों की संख्या भी ग्यारह सौ पार हो चुकी है किंतु सरकार इससे पूरी तरह बेपरवाह व बेफिक्र नज़र आ रही है। श्री धस्माना ने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार ने जिस प्रकार से कोरोना के मामले में राज्य की जनता को उनके हाल पर छोड़ा है इसे जनता कभी माफ नहीं करेगी।