कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने तोड़ी चुप्पी
देहरादून- कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने चुप्पी तोड़ते हुए कर्मकार कल्याण बोर्ड से सचिव दमयंती रावत को हटाए जाने पर नाराज़गी ज़ाहिर की है। हरक सिंह रावत ने कहा की दमयंती रावत को सचिव पद से हटाने का आदेश असंवेधनिक है।
दमयंती रावत अभी भी बनी रहेंगी कल्याण बोर्ड की सचिव। बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष शमशेर सिंह सत्याल हैं दायित्वधारी। कोई भी दायित्वधारी किसी ऑफिसर को हटाने का नहीं कर सकता है आदेश जारी। नए अध्यक्ष को ज्ञान की है कमी, नियमावली के तहत होता है बोर्ड का संचालन- हरक सिंह रावत