नरेश बंसल का राज्यसभा जाना तय, हाईकमान ने लगाई टिकट पर मोहर
देहरादून- उत्तराखंड भाजपा से राज्यसभा के प्रत्याशी नरेश बंसल होंगे जी हां भाजपा हाईकमान ने राज्यसभा प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है उत्तराखंड से एक राज्य सभा 1 सीट के लिए नरेश बंसल के नाम पर मुहर लगाई है
जी हां नरेश बंसल वर्तमान में उत्तराखंड के दर्जा प्राप्त मंत्री हैं और लोकसभा चुनाव के समय नरेश बंसल को भाजपा ने कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भी बनाया था नरेश बंसल के नाम पर पहले से ही राज्यसभा प्रत्याशी के नाम को लेकर चर्चा थी कि पार्टी इस बार उन्हें राज्यसभा पहुंचाएगी और पार्टी हाईकमान ने उनके नाम पर मुहर लगाते हुए राज्यसभा लगभग पहुंचा दिए हैं क्योंकि उत्तराखंड की बात करें तो उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीट के साथ एक एंग्लो इंडियन सदस्य हैं जिनमें से 57 विधानसभा सीटें भाजपा के खाते में और कांग्रेस ने पहले ही राज्यसभा सीट पर वाक ओवर भाजपा को दे दिया है ऐसे में भाजपा के नाम ऐलान करते ही नरेश बंसल सीधे राज्यसभा पहुंच जाएंगे