उत्तराखंड भाजपा से राज्यसभा में किसकी खुलेगी लॉटरी
देहरादून- उत्तराखंड भाजपा ने राज्यसभा की एक सीट के लिए पांच दावेदारों के नाम पार्टी हाईकमान को भेजें है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का कहना है की केंद्रीय नेतृत्व ने चर्चा में शामिल नामों की सूची बनाकर भेजने के निर्देश किए थे। जिसके बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश संगठन मंत्री अजय कुमार और कई सांसदों की रायशुमारी के बाद 5 नाम फ़ाइनल किए गए है। जिन्हें हाईकमान को भेजा गया है। जिसमें राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी महेंद्र पांडेय, पूर्व सीएम विजय बहुगुणा, पूर्व सांसद बलराज पासी, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल और राज्यमंत्री नरेश बंसल का नाम राज्यसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार के तौर पर भेजा गया है। वहीं पार्टी हाईकमान लगाएगा उम्मीदवार के नाम पर अंतिम मुहर। आपको बता दे की 27 October राज्यसभा सीट पर नामांकन का अंतिम दिन है। जिसमें मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने कम संख्याबल का हवाला देकर प्रत्याशी नहीं उतारने का फ़ैसला किया है। ऐसे में भाजपा प्रत्याशी की सीट पक्की है। लेकिन सीट पर बैठेगा कौन, इसको लेकर मंथन हो रहा है।