उत्तराखंड विद्युत संविदा एकता मंच के प्रतिनिधिमंडल ने मेयर सौरभ थपलियाल से की मुलाकात, ऊर्जा निगमों में कार्यरत उपनल कर्मियों की समस्या से कराया अवगत
देहरादून: उत्तराखंड विद्युत संविदा एकता मंच के प्रतिनिधिमंडल ने ननूरखेड़ा वार्ड से नगर निगम पार्षद सुमित पुंडीर के नेतृत्व में नवनिर्वाचित मेयर, नगर निगम देहरादून सौरभ थपलियाल से शिष्टाचार भेंट की, इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें नगर निगम चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।
प्रतिनिधिमंडल ने मेयर सौरभ थपलियाल को ऊर्जा के तीनों निगमों में उपनल के माध्यम से वर्षों से कार्यरत संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण, समान वेतन, महंगाई भत्ते सहित विभिन्न ज्वलंत समस्याओं से संबंधित ज्ञापन प्रेषित किया तथा अनुरोध किया कि वे इन उक्त समस्त समस्याओं हेतु मुख्यमंत्री से अनुरोध करने की कृपा करें। मेयर सौरभ थपलियाल ने प्रतिनिधिमंडल की सभी बातों को गंभीरतापूर्वक सुना व आश्वस्त किया कि शीघ्र ही मंच के ज्ञापन पर मुख्यमंत्री को एक पत्र प्रेषित कर दिया जाएगा तथा सभी न्यायोचित मांगों पर ठोस कार्यवाही हेतु मुख्यमंत्री से समय प्राप्त कर प्रतिनिधिमंडल की वार्ता सुनिश्चित कराई जाएगी।
प्रतिनिधिमंडल में संयोजक विनोद कवि, अनिल भट्ट, सुभाष डोभाल, दीपक वशिष्ठ, यतीश वशिष्ठ, संदीप रावत इत्यादि उपस्थित रहे।