14 October की कैबिनेट में होगा फ़ैसला, स्कूल खुलेंगे या नहीं सरकार करेगी तय
देहरादून- शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने सरकारी स्कूल के शिक्षकों और अभिभावकों से सीधा संवाद किया है। राजीव गांधी नवोदय विधायल में बने वर्चुवल क्लॉस रूम के स्टूडियों से सीधा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्रदेशभर के 7 हजार से ज्यादा शिक्षक और अभिभावकों के साथ संवाद के माध्यम से बातचीत की गई है। संवाद करने के बाद शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय का कहना है कि जो सुझाव मिले है उन्हें 14 अक्टूबर की कैबिनेट बैठक में रखा जाएगा। जिसमें ज्यादातर शिक्षकों और अभिभावकों ने स्कूल खोलने को लेकर अपनी रजामंदी दी है। ज़्यादातर सुझाव 10वीं और 12 वीं की कक्षाएं संचालित करने के मिले है। सरकार छात्रों के हित को देखते हुए फ़ैसला लेगी, जिसमें सरकारी स्कूलो के साथ ही प्राइवेट स्कूल प्रबंधकों के साथ भी बातचित की जाएगी।