बाबा केदार के लिए कल से शुरू होगी हवाई सेवा
बाबा केदार के पावन धाम केदारनाथ की यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर है। कल से केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा की शुरुआत होने जा रही है , सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर का कहना है कि डीजीसीए के द्वारा निरीक्षण करने के बाद केदारनाथ धाम के लिए हेली सर्विसेज की अनुमति मिल जाएगी। मौजूदा वक्त में करीब 8 हेली कंपनियां वहां पर सेवाएं देने जा रही हैं। अनलॉक के दौर में जिस तरीके से चारधाम की ओर श्रद्धालुओं का उमड़ना शुरू हो गया है ऐसे में केदारनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। देवस्थानम बोर्ड की तरफ से केदारनाथ धाम के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए पास की संख्या में भी बढ़ोतरी की गई है और अब तकरीबन 3000 श्रद्धालुओं को 1 दिन में पास जारी किए जा रहे हैं । हेली सेवा की शुरुआत होने से यात्रियों को बड़ी सहूलियत मिलेगी। सचिव पर्यटन की माने तो गढ़वाल मंडल विकास निगम के पोर्टल पर टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग की जा रही है ताकि टिकटों की किसी भी तरह की कालाबाजारी ना हो सके। अब तक करीब 850 लोग हेली सेवा के लिए अपनी बुकिंग करवा चुके हैं।
अनलॉक के दौर में पहली बार केदारनाथ धाम के लिए शुरू होने जा रही है हेली सर्विस को लेकर यात्रियों में उत्साह भी देखने को मिल रहा है यही वजह है कि अभी तक करीब 850 लोगों ने अपनी टिकट बुक करवाई है। सचिव पर्यटन की माने तो इस बार किराया भी बहुत अधिक नहीं है। एक तरफ का किराया तकरीबन ढाई हजार रुपए से कम है , और हवाई सेवा के शुरू होने के बाद ज्यादा से ज्यादा यात्री भगवान केदारनाथ के धाम में पहुंच सकेंगे। खास बात यह है कि हवाई सेवा के जरिए केदारनाथ धाम जाने वाले यात्रियों की संख्या ई पास से अलग है।