गाँधी जयन्ती के शुभ अवसर पर पिटकुल मुख्यालय में कार्यक्रम आयोजित, सत्य और अहिंसा के दिखाए रास्ते पर चलने का लिया गया संकल्प
गाँधी जयन्ती के शुभ अवसर दिनांक 02 अक्टूबर, 2024 को पिटकुल मुख्यालय पर प्रबन्ध निदेशक महोदय श्री पी0सी0 ध्यानी जी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवम् देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों का अनावरण करते हुए उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गयी तथा राम धुन का गायन किया गया।
इस शुभावसर पर उनके द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवम् देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन के पहलुओं का अनुस्मरण करते हुए अवगत कराया गया कि इन महापुरूषों के सिद्धान्त आज भी प्रासंगिक हैं। इसके साथ ही उनके द्वारा सभी कार्मिकों से उनके जीवन मूल्यों एवं सिद्धान्तों को अपने जीवन में अपनाने का अनुरोध किया गया।
इसके साथ ही प्रबन्ध निदेशक महोदय द्वारा उत्तराखण्ड के ऊर्जावान एवं यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी का धन्यवाद प्रेषित करते हुये अवगत कराया गया कि मा0 मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में पिटकुल निरन्तर प्रगति कर रहा है। इसके साथ ही प्रबन्ध निदेशक महोदय द्वारा अवगत कराया गया कि आदरणीय मुख्य सचिव एवं अध्यक्षा, पिटकुल श्रीमती राधा रतूडी जी एवं आदरणीय सचिव-उर्जा महोदय के मार्गदर्शन में पिटकुल अपने निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करते हुए विकास के पथ पर निरन्तर अग्रसर है। इसके साथ ही प्रबन्ध निदेशक महोदय द्वारा अवगत कराया गया कि मा0 मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व एवं आदरणीय मुख्य सचिव एवं अध्यक्षा, पिटकुल तथा सचिव (ऊर्जा) के मार्गदर्शन एवं पिटकुल के सभी कार्मिकों द्वारा टीम भावना एवं पूर्ण मनोयोग से किये जा रहे कार्यों के कारण पिटकुल द्वारा पिछले वर्ष 05 करोड़ रूपये की तुलना में इस वर्ष 11 करोड़ रूपये का लाभांश उत्तराखण्ड शासन को देना सम्भव हो सका है।
प्रबन्ध निदेशक महोदय द्वारा पिटकुल को हाल ही में ए0डी0बी0 की पांच परियोजनाओं एवं लाईनों यथा 220 के0वी0 जी0आई0एस0 उपसंस्थान सेलाकुई, 132 के0वी0 जी0आई0एस0 उपसंस्थान आराघर, 132 के0वी0 जी0आई0एस0 उपसंस्थान धौलाखेड़ा, खटीमा एवं लोहाघाट के अनुबन्ध की कार्यवाही करते हुए अनुबन्ध आबंटित किये जाने पर एवं पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी कम्पनी अधिनियम के अन्तर्गत समय से दिनांक 30.09.2024 को एजीएम सम्पन्न कराने तथा कार्मिकों द्वारा लगातार किये जा रहे कार्यों से पिटकुल द्वारा ट्रांसमिशन उपलब्धता (Transmission Availability) 99.70 प्रतिशत हासिल करने एवं ट्रासमिशन लाॅस 01 प्रतिशत रखने हेतु सभी कार्मिकों को शुभकामनाएं एवं बधाईयां प्रेषित की गयी।
इसके साथ ही कारपोरेशन को वर्ष 2022-23 एवं वर्ष 2023-24 में हुए वित्तीय लाभ के दृष्टिगत पिटकुल के निदेशक मण्डल द्वारा पिटकुल के कार्मिकों द्वारा दोनों वित्तीय वर्षों में किये गये उत्कृष्ट एवं निरन्तर सराहनीय कार्यों हेतु नियमित कार्मिकों तथा पूर्णकालिक निदेशकों एवं संविदा कर्मियों को देय प्रोत्साहन राशि के लिये सभी कार्मिकों को बधाईयां प्रेषित की गयी और आह्वाहन किया गया कि आगे भी पिटकुल के कार्मिक ‘‘एक के लिये सब और सब के लिये एक नारे’’ को यथार्थ करते हुये टीम भावना के तहत पूर्ण मनोयोग से कार्य करेंगे तथा निर्धारित लक्ष्यों को निश्चित ही पूरा करते हुये पिटकुल को देश ही नहीं वरन विश्व की अग्रणी पारेषण इकाई बनाने में अपना योगदान देंगे।
इस शुभ अवसर पर मंच का संचालन करते हुये श्री सूर्य प्रकाश आर्य, अधीक्षण अभियन्ता द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया। इसके साथ ही श्रीमती रीनू जोशी भारद्वाज, सहायक अभियंता एवं श्री इला चंद्र पंत मुख्य अभियंता द्वारा अपने विचार रखे गएl
इस अवसर पर श्री कमल कान्त, मुख्य अभियन्ता, श्री ईला चन्द्र, मुख्य अभियन्ता, श्री अनुपम शर्मा, मुख्य अभियन्ता, महाप्रबन्धक (वित्त) श्री मनोज कुमार, अधीक्षण अभियन्ता श्री राजकुमार, श्री मन्तराम, श्री अविनाश चन्द्र अवस्थी, श्री ललित कुमार, श्री नीरज पाठक, श्रीमती सायमा कमाल, अधिशासी अभियन्ता श्रीमती मीनाक्षी भारती, श्री राजीव सिंह, श्री मनोज कुमार, श्री एस0डी0 शर्मा, श्री विनायक शैली, श्री हिमांशु बालियान, वरिष्ठ लेखाधिकारी श्री तरूण सिंघल लेखाधिकारी श्री दीपक पाण्डे, सहायक अभियन्ता श्री हिमांशु डोभाल, श्रीमती रीनू जोशी भारद्वाज, श्री शूरवीर सिंह सजवाण, निजी सचिव श्री आनंद मोहन सिंह नेगी, श्री सोहन ध्यानी, श्री सफक्त हुसैन, श्री प्रदीप रतूड़ी कार्यालय अधीक्षक प्रथम श्री सी0डी0 एस बिष्ट, सुश्री गीता भट्ट, लेखाकार-श्रीमती वनीता पटवाल, अवर अभियन्ता श्री राजेश शर्मा श्री अजय रावत, श्री अनुज, कार्यालय सहायक-प्रथम श्री इमरान खान तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।