मंत्री मदन कौशिक AIIMS में भर्ती, आए कोरोना पॉज़िटिव
देहरादून । उत्तराखंड में कोरोनावायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है दिन प्रतिदिन कोरोनावायरस के आंकड़ों में इजाफा प्रदेश में देखने को मिला है। जिससे कोरोनावायरस को लेकर प्रदेश में चिंताएं बढ़ती जा रही हैं। वही आज शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक के एंटीजीन टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। मदन कौशिक ने फोन पर बातचीत करते हुए जानकारी दी है कि कल उनका रैपिड टेस्ट हुआ था जिसमें वह नेगेटिव पाए गए थे। लेकिन आज हुए एंटीजन टेस्ट में वह पॉजिटिव पाए गए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के परामर्श पर वह एम्स अस्पताल में उपचार के लिए निकल रहे हैं ।