त्रिवेंद्र सरकार ने सपना किया सच
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के काम करने के तरीक़े पर सवाल उठाने वालों के लिए करारा जवाब है टिहरी झील के ऊपर बना डोबरा चांठी पुल। जो पुल तमाम सरकारों के कार्यकाल में पूरा नहीं हो पाया, उसे महज साढ़े तीन साल के समय में त्रिवेंद्र सरकार ने कर दिखाया। टिहरी को प्रतापनगर से सीधे जोड़ने वाला 440 मीटर लंबा मोटर पुल देश का सबसे लंबा सिंगल लेन झूला पुल है। जो बन कर तैयार है। त्रिवेंद्र सरकार ने इस पुल के निर्माण को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता में रखा। इसका सीधा लाभ क्षेत्र की तीन लाख की आबादी को मिलेगा। जिसके बाद अब क्षेत्रीय जनता को लगभग 100 किमी का सफर कम तय करना होगा।

