उत्तराखंड सचिवालय में होगी सभी की कोरोना टेस्टिंग
देहरादून –देहरादून सचिवालय से आज की बड़ी खबर। प्रभारी सचिव पंकज कुमार ने पांडेय ने किए आदेश जारी। सचिवालय के समस्त कर्मचारियों के एन्टीजिन टेस्ट कराने के दिये गए निर्देश। इसके लिए 3 टीमें बनाकर और किट लेकर सचिवालय में भेजने के निर्देश। चिकित्सा व परिवार कल्याण विभाग को सौंपा गया ज़िम्मा। साफ है कि सचिवालय में लगातार कोरोनावायरस संक्रमित मरीज मिल रहे हैं । ऐसे में सचिवालय संघ भी लगातार सचिवालय में कोरोनावायरस के टेस्टिंग की मांग कर रहा था। जिसके बाद प्रभारी सचिव पंकज पांडे ने आज इसके आदेश जारी किए।