तो क्या मान गए कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल !
देहरादून–आखिरकार कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल कैबिनेट बैठक में पहुँच ही गए जी हाँ पिछली 2 कैबिनेट बैठकों में मंत्री सुबोध उनियाल अपनी ही सरकार से नाराजगी के चलते कैबिनेट की बैठकों में शामिल नहीं हो रहे थे माना जा रहा है मंत्री सुबोध उनियाल ने अपनी नाराजगी के बारे में न केवल सीएम बल्कि मुख्य सचिव ओम प्रकाश को भी अवगत करा दिया था
आपको बताते चले सुबोध उनियाल त्रिवेंद्र सरकार के सबसे दबंग मंत्री कहे जाते है कैबिनेट में भी अधिकारियों को खरी खरी सुनाने में वो नहीं चूकते हैं वही सूत्र बताते हैं कि पिछले दिनों आईएएस मीनाक्षी सुंदरम को कृषि सचिव पद से हटाए जाने से भी मंत्री नाराज थे अपनी इसी नाराजगी से उन्होंने सीएम को भी अवगत कराया है वही लगता है सीएम ने अपने मंत्री सुबोध उनियाल को मना लिया है इसलिए वो आज कैबिनेट की बैठक में शामिल हो गए हैं हालांकि मंत्री की अन्य क्या नाराजगी थी वो मंत्री ही जानते हैं लेकिन 2 कैबिनेट बैठकों में उनका ना आना चर्चा में का विषय तो था ही ।